VS CHAUHAN KI REPORT
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जयपुर के लिए मंगलवार से हवाई सेवा शुरू हो गई है। विमानन कंपनी इंडिगो के विमान ने जयपुर जौलीग्रांट के बीच उड़ान भरी। बताया गया कि सुबह 10.50 बजे इंडिगो का विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा और 11.15 बजे वापसी के लिए उड़ान भरी। मंगलवार को विमानन कंपनी इंडिगो के विमान ने जयुपर जौलीग्रांट के बीच आवाजाही की। कोरोना संक्रमण के कारण कई शहरों के लिए फ्लाइट बंद थी। जो अब बहाल हो रही है।
हवाई सेवाओं के बढ़ने के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट दूसरे शहरों के साथ जुड़ने लगा है। पिछले दिनों प्रयागराज की हवाई सेवा प्रारंभ होने के बाद अब जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है। विमान ने समय पर जयुपर जौलीग्रांट के बीच आवाजाही की।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाईट में बढ़ोतरी होने के साथ हवाईयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इंडिगो के प्रबंधक विपिन शर्मा ने बताया कि मंगलवार से जयपुर जौलीग्रांट बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आ रहे बाहरी इलाकों के पर्यटकों को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके लिए उन्हें विभागीय ईमेल आईडी पर अपनी जानकारी भेजनी होगी। जांच रिपोर्ट नहीं होने से पर्यटकों को दिक्कतें आ रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान में लेकर एयरपोर्ट पर विभागीय ईमेल आईडी उपलबघ कराई है।