उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाभार्थियों को 2 लाख रुपये के सहायता राशि के चेक वितरित किए।

VSCHAUHAN KI REPORT

ऋषिकेश 21 जुलाई।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाभार्थियों को 2 लाख रुपये के सहायता राशि के चेक वितरित किए।
कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के उपेक्षित, वंचित एवं शारीरिक रूप से अक्षम और चिकित्सालयों में उपचाराधीन रोगियों के लिए मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों और असहाय लोगों तक पहुंच रही है। उन्होंने आगे कहा कि जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का मूलमंत्र है। इसी के सहारे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते हुए कोरोना संक्रमण से सचेत रहने का भी आह्वान किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सभी सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते रहें।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजयपाल, ग्राम प्रधान राजेश व्यास, रविंद्र रमोला, प्रधान सोबन कैंतुरा, सीमा रानी, नगर निगम पार्षद लव कंबोज, प्रधान शैलेंद्र रांगड, गोपाल सिंह रावत, गणेश रावत, रवि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *