VS CHAUHAN KI REPORT
देहरादून, हरेला पर्व के मौके पर राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए. पिछली दोनों करो ना काल में अधिकतर लोग ऑक्सीजन के महत्व को समझ गए होंगे क्योंकि हमारे चारों तरफ हरियाली कितनी जरूरी है हरेला पर्व के अवसर पर वार्ड 78 व वार्ड 90 में प्रदेश सचिव व कांग्रेस सेवादल महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ , पार्षद राजेश परमार, पार्षद मोहन गुरुंग के साथ मिलकर प्राइमरी स्कूल, सड़क किनारे फलदार व औषधीय वृक्ष का पौधारोपण किया ।
मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों सहित स्कूल स्टाफ व बच्चों से पीयूष गौड़ ने कहा कि जो भी अगले वर्ष तक आज के लगाए पौधे को जीवित रखेगा उसे मेरी ओर से अगले वर्ष नगद पुरस्कार दिया जाएगा । साथ ही गौड़ ने कहा कि आज corona काल ने पौधों की महत्ता दुनिया को दिखा दी है । फिर भी यदि हम इनके संरक्षण की नहीं सोचते तो हमे इंसान कहलाने का कोई हक नहीं ।