VS CHAUHAN KI REPORT
मोथरोवाला निवासी आरती रावत के साथ हुई। महिला के अनुसार वह अपनी बेटी के जन्मदिन पर गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का पिल्ला गिफ्ट करना चाह रही थी। इसके लिए गत 20 जून केे इंटरनेट पर एक डीलर का फोन नंबर खोजा। इस नंबर पर बात हुई तो उसने पिल्ले की कीमत 15 हजार रुपये बताई और पांच हजार रुपये एडवांस मांगे।
एक लाख तीन हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा
बाकी रुपये उसने पिल्ला डिलीवरी के बाद देने के लिए कहा। इसके बाद पांच हजार रुपये खाते में जमा करा दिए। अगले दिन एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें एक लाख तीन हजार रुपये जमा कराने के लिए लिखा था। बताया गया था कि यह रकम रिफंडेबल होगी। इस पर आरती ने यह रकम भी जमा करा दी।
63 लाख रुपये से ज्यादा जमा करा दिए
साइबर थाने को शिकायत कर दी।
बीते तीन जुलाई को ई-मेल आया कि पिल्ला जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया और उन्हें डिलीवर होने ही वाला है। इसके बाद उनसे 25 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। इस पर आरती को कुछ गड़बड़ लगा।
इसके बाद उन्होंने साइबर थाने को शिकायत कर दी। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। महिला ने कुछ मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। सबके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।