VS CHAUHAN KI REPORT
उत्तराखंड में सोमवार को सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने संवेदनशील स्थानों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने व सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की चेतावनी देते हुए यात्रा के समय भरपूर एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सभी पर्वतीय और मैदानी जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हो सकती है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश के एक दो दौर आ सकते हैं।
वहीं 13 को टिहरी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने, 14 को टिहरी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 15 को टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 15 के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।