देहरादून-मसूरी मार्ग पर शनिवार की सुबह वीकेंड पर पर्यटन नगरी मसूरी से पहले ही करीब 10 किमी. लंबा जाम लग गया। जिससे लोग खासा परेशान दिखे।

VSCHAUHAN KI REPORT

दरअसल, पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अब शुक्रवार से मसूरी में आने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

शनिवार को मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर पुलिस पर्यटकाें की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज की चेकिंग कर रही है। वीकेंड पर मसूरी जाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जिस वजह से कुठाल गेट से मैक्स हॉस्पिटल तक गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है।

धनौल्टी में पर्यटकों की लापरवाही से डरे स्थानीय

वहीं स्थानीय लोग अब पर्यटकों की लापरवाही से डरे हुए हैं। उनका कहना है कि धनौल्टी में पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटकों को नियमों का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है। अभी धनौल्टी में वैक्सीनेशन भी पूरा नहीं हुआ है, इस वजह से अब लोग डरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *