VSCHAUHAN KI REPORT
रेलवे ने देहरादून एक्सप्रेस के सिटी स्टेशन पर पहुंचने के समय में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए परिवर्तन कर दिया है। इससे पहले फ्रंटियर मेल का समय बदल गया था।
देहरादून एक्सप्रेस पहले देहरादून की तरफ से चलकर सुबह 7:10 पर सिटी स्टेशन पहुंच रही थी लेकिन अब इसका समय सुबह 5:00 बजे कर दिया गया है। दूसरी की तरफ से शाम 6:30 की जगह समय बदल कर 5:10 कर दिया गया है। इससे कुछ दिन पहले रेलवे ने फ्रंटियर मेल के समय में भी बदलाव किया था। दिल्ली की तरफ से आने का समय रात 9 की बजाए दोपहर 3:15 कर दिया था। दूसरी तरफ से सिटी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 5:00 बजे की बजाए रात 2:00 बजे कर दिया था। सिटी स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने मार्ग में पास कराए जाने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल के अनुसार बदलाव किया है ताकि अधिक ट्रेनों को पास कराने के लिए रोकना ना पड़े। इससे लेटलतीफी में कमी आएगी और यात्रियों को अनावश्यक परेशानी से निजात मिलेगी।