VSCHAUHAN KI REPORT
फेसबुक पर दोस्ती कर एक महिला ने दून के व्यक्ति को डालर भेजने का लालच देकर साढ़े 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देहरादून के सुभाषनगर निवासी आनंद सिंह भंडारी ने पुलिस को बताया कि उनकी फेसबुक पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बातचीत शुरू हुई। महिला ने खुद को सैन्य अधिकारी बताया था। महिला ने आनंद सिंह से कहा कि उसके पास एक करोड़ डालर हैं, जिन्हें व्यक्तिगत कारणों से वह अपने पास नहीं रख पा रही है। महिला ने डालर आनंद सिंह को भेजने की बात कही। इसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से एक व्यक्ति का फोन आया।
व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए डालर प्राप्त करने के लिए अलग-अलग शुल्कों के रूप में साढ़े 11 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न खातों में जमा करवा दी। आनंद सिंह को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में की.