VSCHAUHAN ki report
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई कांग्रेस नेताओं ने जितिन प्रसाद को कांग्रेस छोड़ने को लेकर धन्यवाद भी कहा, वहीं कई कांग्रेस नेता हैं जो इसे दुखद बता रहे हैं. कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने को लेकर बयान दिया है.
हरीश रावत ने कहा कि जितिन प्रसाद का पार्टी छोड़ कर बीजेपी में जाना , यह दुखी करने और दिल तोड़ने वाला है. हरीश रावत ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि जितिन प्रसाद ने कांग्रेस को रीजनल पार्टी कहा और उस पार्टी से जुड़े जिसके खिलाफ उनका परिवार लड़ता रहा.
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. जितिन प्रसाद ने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.