VSCHAUHAN
उत्तराखंड में कोरोना के 388 नए मामले मिले हैं, जबकि संक्रमितों की तुलना में आठ गुना अधिक 3242 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिवकरी दर बढ़कर 94.27 फीसद पर पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि सक्रिय मामलों का बोझ भी अब लगातार कम होता जा रहा है। इनकी संख्या 6641 रह गई है। जिनमें ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अब तक राज्य में तीन लाख, 35 हजार, 866 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें तीन लाख, 16 हजार, 621 स्वस्थ हो चुके हैं।
66 दिन में सबसे कम जांच
राज्य में जांच की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के अनुसार, गुरुवार को 18 हजार, 260 सैंपल की जांच की गई। यह 66 दिन में जांच की सबसे कम संख्या है। दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसद रही है। उनका कहना है कि जांच कम होने से समाज में यह संदेश जाएगा कि मामले कम होने लगे हैं। इसका सीधा असर व्यक्ति के व्यवहार पर पड़ता है। ऐसे में राज्य सरकार को अगले छह से सात माह तक अलर्ट व एक्टिव मोड पर रहने की जरूरत है। पिथौरागढ़, नैनीताल व कुछ अन्य जिलों की संक्रमण दर यह बता रही है कि जंग अभी बाकी है।
राज्य में कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पांच-पांच मौत देहरादून व ऊधमसिंह नगर में हुई हैं। इसके अलावा नैनीताल में तीन और हरिद्वार में दो मरीजों की मौत हुई है। पिछली मौत के आंकड़े राज्य नियंत्रण कक्ष में आने का सिलसिला भी जारी है। देहरादून से आठ और हरिद्वार व टिहरी से तीन-तीन मौत की सूचना देरी से भेजी गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 6878 मरीजों की मौत हुई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 2.05 फीसद है।