महाराणा प्रताप चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

VSCHAUHAN

देहरादून की राजधानी  के रायपुर में महाराणा प्रताप चौक  के पास कोरोना रोधी टीका लगवाने जा रहे दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। दंपती स्कूटी पर सवार था।स्कूटी सवार रायपुर से महाराणा चौक की तरफ जा रहा था।इस हादसे में पति बाल-बाल बच गया, जबकि पत्नी की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है

रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि जालम सिंह आर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हैैं। वह मूल रूप से कालसी के रहने वाले हैैं और फिलहाल आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर में कर्मचारियों के लिए बनी कालोनी में परिवार के साथ रहते हैैं। गुरुवार को जालम, पत्नी आशा देवी (48 वर्ष) के साथ टीका लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर जा रहे थे। तकरीबन साढ़े दस बजे वह महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी गिर गई और स्कूटी चला रहे जालम सिंह दूर जा गिरे। आशा देवी स्कूटी में ही फंस गईं और ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से निकल गया। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, मगर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, जालम सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। ट्रक चालक की पहचान महेश सिंह निवासी ग्राम केशवपुरी बस्ती, डोईवाला के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *