2022 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोरोना काल में भी राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने का या बदलने का दौर शुरू हो गया

VSCHAUHAN

एक  तरफ कोरो ना काल का दौर चल रहा है वहीं राजनीतिक पार्टियों में आगे की रणनीति को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई इसी के तहत हरिद्वार में कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को ज्वाइन किया कुछ ने बीजेपी को ज्वाइन किया है

कांग्रेस में शामिल हुई 35 महिलाएं

हरिद्वार के कृष्णानगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर 35 महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। मेयर ने महिलाओं को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार से महिलाएं नाराज हैं।

कमरतोड़ महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। कोरोनाकाल में गरीबों की हालत बेहद खराब है। सरकार ने ओर से किसी तरह की राहत नहीं दी है। मेयर प्रतिनिधि नीतू बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस में ही महिलाओं का सम्मान है।

ललिता तनेजा ने कहा कि मेयर अनीता शर्मा के कार्यों से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हो रही हैं। विरवती, लीला देवी, सतलेश, सितमवती, मुन्नी देवी, शिवानी, भगवान दई, फुलवती, रिंकी, सोनी, प्रभावती, सविता, मुनेश, रानी, रुक्मणि, सरसों, तारों, नीलम, सुदेश, रघविरी, द्रोपती, रेशमा, कुंता, अमरो, शिमला, सुशीला, ममता, आरती, राधा, वंदना आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेसी नेत्री वंदना भाजपा में शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्नानगर स्थित कैंप कार्यालय में कांग्रेसी नेत्री वंदना गुप्ता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वंदना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस दिखावे की राजनीति करती है। इस दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भोला दत्त शर्मा, सचिन बेनिवाल, शुभम मंदोला, मोनिका सैनी, विष्णु अरोड़ा, योगी गौड़, मीनू गुप्ता, पार्थ दुबे, लाला राजपूत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *