VSCHAUHAN KI REPORT
जेल एक ऐसी जगह होती है, जहां पर चोरी, डकैती से लेकर अन्य अपराधों के लिए सजा के तौर पर अपराधियों को रखा जाता है। कोई जेल अच्छी सुविधाओं के जानी जाती है, तो कोई कैदियों के प्रति अपनी क्रूरता के लिए जानी जाती हैं। दुनियाभर में ऐसी तमाम जेल हैं, जो कैदियों से भरी हुई हैं। वहीं कई देशों में हालात ऐसे हैं कि जेल में कैदी बिल्कुल ना के बराबर हैं। इतना ही नहीं कई देशों में अब जेलों को होटल में बदला जा रहा है। कुछ ऐसा ही हुआ है इंग्लैंड के बॉडमिन इलाके में। यहां एक सैकड़ों साल पुरानी जेल को आलीशान होटल में बदल दिया गया। इस आलीशान होटल में ठहरने के बाद आपको अंदाजा ही नहीं लगेगा कि आप किसी ऐसे जेल में हैं, जहां कभी खूंखार कैदी रहते थे। वहीं इस होटल के बगीचों में टहलने के दौरान आपको ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा कि कभी यहां कैदियों को फांसी पर लटकाया गया होगा।
240 साल पहले जॉर्ज तृतीय के जमाने में इस जेल का निर्माण किया गया था, जिसे साल 1920 में बंद कर दिया गया। फिलहाल इस जेल को 70 कमरों के आलीशान होटल में बदल दिया गया है। जेल को होटल का रूप देने में 6 साल का समय लगा और 5 करोड़ पाउंड (करीब 516 करोड़ रुपये) खर्च हुए।
इंग्लैंड के सबसे आकर्षक इलाकों में से एक बॉडमिन में जेल से बने इस होटल में एक रात गुजारने के लिए करीब 20 हजार रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि अगले महीने जी-7 समिट में आने वाले मेहमानों को भी इस होटल का नजारा दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम की एक जेल को ‘द हेट अर्साइथिस’ नाम के होटल में बदल दिया गया। इस होटल के कमरों में अब अतिथि आरामदायक तरीके से ठहरते हैं, जहां कभी कैदी रखे जाते थे। जेल की इस पूरी बिल्डिंग को इस तरह से बदल दिया गया है, जिसकी साज-सज्जा को देखकर बिल्कुल लगता ही नहीं कि यहां कभी जेल भी होगी।
नीदरलैंड्स की जेलों के बंद होने की वजह वहां का लो क्राइम-रेट है। इसके साथ ही अगर कोई कैदी जेल जाता है, तो उसे जल्दी से जल्दी बाहर निकालकर समाज से जोड़ने की मुहिम शुरू हो जाती है।