कोरोना के इलाज के लिए ज्यादा पैसा वसूलने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना के इलाज में ज्यादा पैसे वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने मरीजों से वसूले गए पैसे तुरंत वापस कराने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट और कोविड-19 उपचार को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कई निजी अस्पतालों की शिकायत मिल रही है कि वो कोरोना मरीजों के उपचार में ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने सीएमओ और संबंधित डॉक्टरों को ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, जो बिना विभागीय अनुमति के मरीजों का उपचार कर रहे हैं। साथ ही कोविड-1 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन के अनुसार काम न करने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने सभी अस्पतालों को इस संबंध में एक बार फिर चेतावनी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में इलाज की दरों को बोर्ड पर चस्पा किया जाए और मरीजों से तय धनराशि ही ली जाए। इस दौरान डीसीएमओ डॉ. संजीव दत्त ने बताया कि जिले के कुछ अस्पतालों में अधिक धनराशि वसूले जाने की शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। ऐसे सभी अस्पतालों से मरीजों को पैसा वापस दिलवाया गया.