दो बदमाश पैरोल पर तो छूट गए फिर भी वारदात को दिया अंजाम. यह शातिर मदद की गुहार लगाते थे और लिफ्ट लेकर राहगीरों से करते थे लूटपाट. पढ़िए पूरी खबर.

वीएस चौहान की रिपोर्ट

आजकल किसी की मदद करना भी मुश्किल बन जाता है. जब आप रास्ते में मदद करने की नियत से किसी को लिफ्ट देते हैं. मगर आगे जाकर पता लगता है जिनकी आपने मदद की उन्हीं लोगों ने रास्ते में आपका सब कुछ छीन लिया. और लूट लिया. ऐसे लोग समाज में एक दूसरे का विश्वास खत्म कर देते हैं. और रास्ते में जा रहे हर व्यक्ति को सोचना पड़े जो मदद मांग रहा है उसकी मदद करें या नहीं करें?

रविवार को भगवानपुर थाने में एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने 28 मई की रात दो राहगीरों से हुई लूटपाट की घटना का खुलासा किया।

जेल से पैरोल पर छूटे दो बदमाशों ने दो राहगीरों से हजारों की नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने बताया कि राहगीरों से लिफ्ट लेकर वे लूट की घटना को अंजाम देते थे।

एसएसपी ने बताया कि 28 मई को मोनू कुमार निवासी महाराज नगर, सरकन जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) से 23,700 रुपये, मोबाइल और अमित कुमार जिला सिवान (बिहार) से 3500 की नकदी, मोबाइल और आधार कार्ड लूट की घटना हुई थी।दोनों ने बताया था कि दो बदमाशों ने मदद मांगी और लिफ्ट का बहाना बनाकर लूटपाट की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। शनिवार रात बाजूहेड़ी पुल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

इस पर वह दोनों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने लूट की घटना स्वीकार की। एसएसपी ने बताया कि राहगीरों से लूट में सद्दीक निवासी छतौना, थाना इसमलिया, जिला सीतापुर और दीपक कुमार निवासी खटीकपुरा रोहटा मार्ग, थाना कंकरखेड़ा, जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है। सद्दीक से 3500 रुपये व मोबाइल, दीपक से 2700 रुपये बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि वे गाजियाबाद की डासना जेल में बंद थे और आठ मई को पैरोल पर छूटे थे। वहीं, एसएसपी ने बताया कि मोनू ने 23,700 की लूट होने की जानकारी दी थी, जबकि उससे 2200 रुपये और मोबाइल की लूट हुई थी।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
थाना प्रभारी कलियर धर्मेंद्र राठी, एसआई नीरज मेहरा, एसआई यशवंत सिंह, सिपाही महेंद्र, रईस खान, देवी प्रसाद, सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, अशोक कुमार, महिपाल सिंह, नितिन कुमार, कपिल कुमार.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *