वीएस चौहान की रिपोर्ट
कभी-कभी व्यक्ति ऐसे काम कर लेता है कि क्षणिक सुख ही खातिर जिंदगी भर का पछतावा मोल ले लेता है ऐसे अपराधिक कार्य में चाहे पुरुष हो या महिला ऐसे कार्य कर जाते हैं कोई सोच भी नहीं सकता. रिश्तो को तार-तार कर देने वाली ऐसी ही ऐसी ही एक कहानी राजधानी देहरादून में हुई.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने मामला सामने आया है। जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नींद की गोली खिलाकर, पति की हत्या कर दी है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मृतक के पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। मामला देहरादून के नथुवाला का है। 28 मई को अस्पताल के माध्यम से एक ब्रांडेड मेमो की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा की कार्यवाही की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल मृतक की मां पुष्पा भट्ट से मुलाकात की जिसके बाद पुष्पा भट्ट ने अपने बेटे पंकज भट्ट की हत्या करने की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर टीम गठित कर मुकदमें के सफल अनावरण के लिए निर्देशित किया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर जाकर मुकदमे की वादिनी पुष्पा भट्ट से भी पूछताछ की। जिस पर मृतक की मां पुष्पा भट्ट द्वारा बताया गया कि उसका बड़ा बेटा पंकज अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी एवं 4 वर्ष की बेटी आज्ञा के साथ इसी घर के निचले फ्लोर पर रहता था एवं छोटा बेटा पारस अपनी पत्नी एवं मां (मेरे साथ) ऊपर वाले फ्लोर पर रहता था।
यही नहीं, मृतक की मां ने बताया कि पंकज भट्ट की शादी वर्ष 2006 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी एवं पंकज में आपसी झगड़े होते रहते थे। विजयलक्ष्मी उर्फ विजया का किसी दीपक नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था एवं पंकज भट्ट ने अपनी पत्नी के पास दो मोबाइल भी पकड़े थे जिनमें उस लड़के के साथ इसकी कई फोटो थी। मृतक की मां पुष्पा ने बताया कि उसके बेटे पंकज की पत्नी विजयलक्ष्मी ने ही अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर इसको कुछ खिलाया है।
मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी से उनके घर पर जाकर पूछताछ की गई प्रथम दृष्टया पूछताछ में उसने आरोपों से इनकार किया एवं घर पर बताया कि घटना के दिन रात को अचानक 1:00 बजे पति को देखा तो वह बेहोश पड़े हुए थे थी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई मृतक की पत्नी के बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना करते हुए तुरंत मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड मंगवाई गई एवं कॉल डिटेल रिकॉर्ड का अवलोकन किया। पुलिस टीम द्वारा 29 मई रात्रि में ही तुरंत पूछताछ के लिए दीपक पुत्र राम चंद्र निवासी अमल अतर्रा थाना रायपुर को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया थाने पर दीपक से पूछताछ की गई। दीपक से गहनता से पूछताछ की गई जिस ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया
दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसका एवं विजयलक्ष्मी का वर्ष 2018 से मिलना जुलना है एवं वह जिम ट्रेनर है जहां 2018 में ही उसकी मुलाकात विजय लक्ष्मी से बॉडी टेंपल जिम में हुई थी तभी से दोनों की दोस्ती हो गई थी एवं कुछ दिनों पहले ही विजयलक्ष्मी ने दीपक को बताया कि उसके पति को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया है विजयलक्ष्मी दीपक से बार बार मिलना चाहती थी विजयलक्ष्मी ने दीपक को कहा कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती हूं एवं इस पर विजयलक्ष्मी ने कहा कि तुम मेरे घर आ जाया करो। 26 मई को दीपक का जन्मदिन था विजयलक्ष्मी ने दीपक से नींद की गोली मंगवाई दीपक ने अपने दोस्त के माध्यम से नींद की गोली लेकर विजयलक्ष्मी को दी। 26 मई को दीपक अपने दोस्तों के साथ अपने जन्म दिन में बिजी होने के कारण 26 तारीख को विजयलक्ष्मी के घर नहीं जा पाया।
जिसके बाद 27 मई को रात्रि में विजयलक्ष्मी ने योजनानुसार दीपक से बात कर अपने पति को अत्यधिक नींद की गोली खिला दी एवं उसके बाद दीपक उसके घर आया 1 घंटे साथ रहे एवं उसके बाद दीपक वापस अपने घर आ गया एवं रात्रि में विजय लक्ष्मी के पति पंकज भट्ट की अत्यधिक नींद की गोली खिलाने के कारण मृत्यु हो गई जिस बात को विजया ने अपने घर वालो से छुपाई थी। विजयलक्ष्मी एवं दीपक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खगाली गई तो घटना के रात में 26 कॉल एक दूसरे को की हुई है। काल डिटेल के अनुसार भी दीपक रात्रि 11:00 बजे से 12:30 बजे तक बजे तक विजयलक्ष्मी के घर पर मौजूद रहा।
मृतक पंकज भट्ट की मृत्यु होने के बाद ही थाना रायपुर द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर स्वयं मामले की जांच की गई एवं गोपनीय जानकारियां एकत्र की गई जिससे मामला प्रकाश में आया एवं मृतक के परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत होकर अविलंब विवेचना में साक्ष्य संकलित कर 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं मुकदमे का सफल अनावरण किया गया है। थाना रायपुर द्वारा किए गए उक्त उत्कृष्ट अनावरण के लिए वरिष्ठ अधिकारी गणों द्वारा थाना रायपुर की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।