नोएडा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान यास का असर धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इसका असर बारिश और तेज हवाओं के रूप में नजर आएगा। हालांकि मंगलवार तक इसके असर को सिर्फ सामान्य बरसात होने तक दिखाया जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसा यास की रफ्तार बढ़ रही है, उससे आगे के मौसमी अनुमान स्पष्ट होते जा रहे हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने भी बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार हवाओं के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम बुलेटिन के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवाओं की रफ्तार 50-60 किमीप्रति घंटा होगी। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं 28 मई को भी गरज चमक, धूल भरी आंधी चलेगी, हालांकि हवा की रफ्तार कुछ कम रहेगी। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बादल-बिजली की गरज-चमक सुनाई देगी। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।