VS CHAUHAN ki report
देहरादून शहर से सटे गांव पुरोहितवाला में छह लोगों की मौत के बाद भी जांच टीम नहीं पहुंची है। न ही गांव में सैनिटाइजेशन किया गया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं, इन दिनों गांव में पेयजल संकट भी बना हुआ है।
बीरपुर गढ़ी कैंट से सटे गांव पुरोहितवाला निवासी उमा उपाध्याय और नरेश बहादुर ने बताया कि गांव में 105 परिवारों के करीब 300 लोग रहते हैं। इसमें से 75 फीसदी ग्रामीण कोरोना से संक्रमित हैं।बीते 20 दिन में गांव में छह लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में चार लोग कोरोना से संक्रमित थे। जबकि, अन्य दो सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थे। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
पेयजल संकट से समस्या हो रही दोगुनी
ग्रामीणों ने बताया कि न गांव में कोई सुरक्षा किट वितरित की गई है और न ही बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए कोई कैंप लगाया गया है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि गांव में सुरक्षा किट का वितरण करने के साथ ही सैनिटाइजेशन किया जाए। इससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके।
गांव के सभी लोग एक ही स्रोत से पानी पी रहे हैं
पुरोहितवाला में बीते कुछ दिनों से पेयजल संकट भी बना हुआ है। इससे ग्रामीणों की समस्या दोगुनी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी लोग एक ही स्रोत से पानी पी रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। जगह-जगह पानी लीक होने से नलों में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से पानी की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है।