नगर पालिका स्वच्छता कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजन वितरित किये ।

रिपोर्टर,,,,,,, सतीश कुमार मसूरी ।
मसूरी। भाजपा मसूरी मंडल ने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा नगर पालिका स्वच्छता कर्मियों को 400 मास्क, 100 सेनेटाइजर, व चार पेटी जूस वितरित किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी को कोरोना से मुक्ति दिलाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।
शहीद भगत सिंह चैक पर भाजपा मसूरी मंडल की ओर से अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने नगर पालिका परिषद के अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के लिए नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट को सेनेटाइजर, मास्क व जूस की पेटियां सौंपी। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों सहित राजनैतिक दलों को एक साथ मिल कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार मसूरी ने कोरोना महामारी में शहर के कई लोगों को खोया है जो दुःखद हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार कोरोना संक्रमण में सक्रिय भूमिका निभा रही है और उनके कार्यकर्ता लगातार जनता की सेवा में लगे हैं। कहीं मरीजों को खाना पहुंचा रहे है तों कही लोगों को घरों में जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे है। वहीं प्रदेश के मंत्री व विधायक गणेश जोशी भी लगातार मसूरी में सेवा कार्य कर रहे हैं जिसके तहत उन्होंने उप जिला चिकित्सालय में कोरोना अस्पताल बनवाया, व पांच आईसीयू बैड बनाये वहीं छावनी व नगर पालिका के हर वार्ड में सेनेटाइजर, मास्क व आक्सोमीटर, थर्मामीटर पहुंचाये ताकि जरूरत पर उनका उपयोग जनहित में किया जा सके। उन्होंने आहवान किया कि मसूरी क्षेत्र में कोरोना महामारी में किसी को भी कोई जरूरत हो तो वह संपर्क करंे ताकि उनकी समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने नगर पालिका स्वच्छता कर्मियों की सराहना की कि वह लगातार शहर की सफाई, गली मुहल्लों में दवाओं का छिड़काव आदि कर रहे हैं जिसके कारण मसूरी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे है। इस मौके पर मंडल महामंत्री कुशाल राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, धर्मपाल पंवार, रमेश खंडूरी, कपिल मलिक, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मनोज रेंगवाल सहित पार्टी कार्य कर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *