गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
एंकर- पंजाब के मोगा के पास शुक्रवार सुबह वायुसेना के मिग 21 विमान का दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई।
अभिनव चौधरी मूल से रूप बागपत के रहने वाले थे, अब पूरा परिवार मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गंगानगर में रहता है।
परिवार में उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब सुबह परिवार के पास अभिनव के आफिस से घर पर सूचना आयी।
किसान पिता सतेंद्र चौधरी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पिता ने बताया कि 15 मई को अभिनव छूटी पर आने वाला था लेकिन उनके पिता ने कोरोना के चलते उनको मेरठ आने से मना कर दिया।
पायलट अभिनव के पड़ोसी डॉ विकास तोमर बताते है कि अभिनव का एनडीए में चयन हो गया था और उसको प्लेन का काफी शौक था वो जब भी मेरठ आता तो प्लेन की वीडियो दिखता और काफी बाते करता था।
डॉ विकास ने बताया कि वह दहेज के बिल्कुल खिलाफ था और 25 दिसम्बर 2019 को महज ₹1 लेकर इंजीनियर से शादी की थी। परिवार के लोग बताते है कि अभिनव कहते थे कि वो दहेज नही लेंगे और दो परिवारों कक जोड़ने के लिए दहेज की जरूरत नही पड़ती।
उनके परिवार में एक माँ, छोटी बहन, और किसान पिता है।