गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंट से लीड कर रहे है। गुरुवार को प्रधानमंत्री ने पूरे देश के 60 जिला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संवाद किया। जिसमें मेरठ के जिला अधिकारी के. बालाजी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर के आतंक और तीसरी लहर पर लगाम लगाने के बारे में तमाम चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी से लड़ाई में निरंतर बदलाव, निरंतर अपग्रेडेशन और इंरन्त इन्नोवेशन करने का मंत्र दिया। साथ तमाम जिला अधिकारियों से अपने अपने अनुभव साझा करने के लिए कहा ताकि एक दूसरे का अनुभव लेकर अपने अपने जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सके।ग्राम पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना की रोकथाम के लिए सीएचसी और पीएचसी पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी आदेश दिए और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को जागरूक रखने के लिए कहा।
मेरठ जिला अधिकारी के. बालाजी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आने वाली थर्ड वेव को लेकर चिंता जताई है, थर्ड वेव से लड़ने के लिए बच्चो का खास ध्यान रखने और बीमार पड़ने पर अलग से प्रेडियाटिक वार्ड में रखा जाएगा जिसके लिए जिले में तैयारी जिले में शुरू कर दी गयी है।
बाइट- के. बालाजी जिला अधिकारी, मेरठ