इसराइली सैनिकों और फ़लस्तीनियों के बीच जारी हिंसक संघर्ष अब गज़ा के बाद कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के अधिकांश इलाक़ों तक भी फैल गया है.
वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा में कम से कम 10 फ़लस्तीनी मारे गये हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
इसराइली सेना इन इलाक़ों में आंसू गैस के गोलों और रबर की गोलियों का इस्तेमाल कर रही है. वहीं फ़लस्तीनियों ने कई जगहों पर पेट्रोल बम फेंके हैं.
वेस्ट बैंक के कुछ इलाक़ों में बहुत गंभीर संघर्ष होने की ख़बरें लगातार आ रही हैं, जिन्हें क्षेत्र में वर्षों में हुई ‘सबसे ख़राब हिंसा’ बताया जा रहा है.
हफ़्तों के तनाव के बाद, पिछले शुक्रवार को इसराइली सेना और फ़लस्तीनियों के बीच पूर्वी-यरुशलम से हिंसक संघर्ष की शुरुआत हुई थी जो धीरे-धीरे अलग इलाक़ों तक फैल गया.
सोमवार को गज़ा पर शासन करने वाले चरमपंथी संगठन हमास ने इसराइली सेना को यरुशलम की अल-अक़्शा मस्जिद से पीछे हटने की धमकी दी थी, जिसके बाद हमास ने इसराइली क्षेत्र पर रॉकेट दागे और इसके जवाब में इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों पर हवाई हमले किए.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति की अपील के बावजूद, बीती पाँच रातों से दोनों पक्षों के बीच लड़ाई जारी है.
फ़लस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि सोमवार से लेकर अब तक गज़ा में कम से कम 132 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 32 बच्चे और 21 महिलाएं शामिल हैं. इनके अलावा लगभग एक हज़ार लोग घायल हो चुके हैं. वहीं इसराइल में संघर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक 8 लोगों की मौत हुई है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्ट बैंक के कई कस्बों में शुक्रवार को ज़बर्दस्त प्रदर्शन हुए जिनमें ‘शांति की अंतरराष्ट्रीय अपील’ को मानने की बात उठाई गई.
इसी बीच, इसराइल से लगी जॉर्डन और लेबनान की सीमाओं पर भी शुक्रवार को फ़लस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हुए. लेबनान के सरकारी मीडिया के अनुसार, इसराइली सेना द्वारा चलाई गई गोली से उनके एक नागरिक की मौत हो गई.
उधर, इसराइली फ़ौज ने माना है कि उसने गज़ा में पिछले दो दिनों में कई हवाई हमलों को अंजाम दिया जिनमें हमास के चरमपंथियों द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की जा रही एक टनल को उन्होंने तबाह कर दिया है. लेकिन इसराइली फ़ौज का कहना है कि उनका कोई भी सैनिक गज़ा में दाख़िल नहीं हुआ.
इसराइली फ़ौज के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को दुश्मन के दो सौ से ज़्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए गए.
मगर हमास का आरोप है कि इसराइल अपने हवाई हमलों में आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. शुक्रवार को हमास ने कहा कि “गज़ा के एक शरणार्थी कैंप में रहने वाला एक परिवार आज इसराइली हवाई हमले में मारा गया, जिनमें एक महिला और एक बच्चा शामिल थे.”
वहीं हमास जो कि फ़लस्तीनी चरमपंथी गुटों में सबसे बड़ा गुट है, उसने इसराइल के कई इलाक़ों को अपने रॉकेटों का निशाना बनाया है.
इस बीच, इसराइली फ़ौज ने दावा किया है कि पिछले दिनों गज़ा में जो हवाई हमले हुए उनमें दर्जनों चरमपंथियों की मौत हुई. साथ ही गज़ा की तरफ से ग़लती से छोड़े गए रॉकेटों से कुछ फ़लस्तीनी ही मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, सोमवार से जारी इस हिंसक संघर्ष की वजह से दस हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनी गज़ा में स्थित अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं.