श्रीमती गुप्ता और श्री गुप्ता जी कोरोना पीड़ित थे और दोनों ही एडमिट थे। जब पंकज ने उन्हें केक लाकर दिया और अस्पताल के स्टाफ ने भी उनके साथ उनकी खुशियां सांझी करी प्रभु की असीम कृपा देखिए आज श्रीमती गुप्ता की ऑक्सीजन भी हट गई और श्री गुप्ता की 2 दिन पहले ऑक्सीजन हट गई थी।

गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

श्रीमती गुप्ता और श्री गुप्ता जी कोरोना पीड़ित थे और दोनों ही एडमिट थे। यह है उनकी कोरोना पर जीत की कहानी.

कल श्रीमती गुप्ता बहुत उदास थी, और बोली कि देखिए दोनों बच्चे घर पर टिफिन से खाना खाते हैं और हम दोनों यहां पर एडमिट हैं और 14 मई को हमारी एनिवर्सरी है।

हमने तो तभी उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की ठान ली थी। हालांकि लॉक डाउन में केक का प्रबंध करना आसान नहीं था।

प्रभु की असीम कृपा देखिए आज श्रीमती गुप्ता की ऑक्सीजन भी हट गई और श्री गुप्ता की 2 दिन पहले ऑक्सीजन हट गई थी।

आज दोनों बहुत खुश हुए जब पंकज ने उन्हें केक लाकर दिया और स्टाफ ने भी उनके साथ उनकी खुशियां सांझी करी और उनके शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाने की कामना की।

यदि आपके मन में स्वस्थ होने की दृढ़ इच्छा है आप अवश्य ही शीघ्र स्वस्थ होंगे. डॉक्टर की सलाह माने.डॉक्टर के बताए हुए परहैज का पालन करें.  कोरोना वायरस की सुरक्षा की गाइडलाइन का पालन करें.

happy anniversary mrs and mr gupta.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *