वीएस चौहान की रिपोर्ट
रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मची हाय-तौबा के अब थमने की उम्मीद बढ़ गई है। प्रदेश को इंजेक्शन मिलने के बाद अब इसे चुनिंदा मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, हर एक इंजेक्शन की बिक्री का पूरा हिसाब रखना होगा और सरकार की ओर से तय किए गए रेट को प्रतिष्ठान पर चस्पा करना होगा।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दून के चार मेडिकल स्टोर को इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि, प्रदेश में कुल आठ स्टोर इसके लिए अधिकृत किए गए हैं। इंजेक्शन के रेट 3400 रुपये तय किए गए हैं। इससे अधिक रेट नहीं वसूल किए जाएंगे। रेट को मेडिकल स्टोर के साथ ही संबंधित अस्पताल के रिसेप्शन व कैश काउंटर पर भी चस्पा करना होगा। जिलाधिकारी के मुताबिक, इंजेक्शन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दिए जाएंगे और इंजेक्शन खरीदने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण आइडी के साथ रखा जाएगा.
यहां उपलब्ध हैं इंजेक्शन
(स्टोर, पता, संख्या) मां हीरामणि मेडिकोज, रेसकोर्स चौक, 80 गौरी हेल्थ प्लास, 94 धर्मपुर, 82 टाउन फार्मेसी, नेहरू कॉलोनी, 20 रुचि मेड रीटेल, निकट महंत इंदिरेश अस्पताल, 50 गुप्ता इंटरप्राइजेज, कनखल हरिद्वार, 50 डेनिस फार्मा, कालाढुंगी रोड हल्द्वानी, 50 मुंज्याल मेडिकोज, रुद्रपुर, 50 सृष्टि इंटरप्राइजेज, रुड़की, 10