वीएस चौहान की रिपोर्ट
चेतन सकारिया का जन्म 28 फरवरी, 1998 को गुजरात के भावनगर शहर में हुआ। वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 12 अप्रैल सोमवार को डेब्यू किया। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला।चेतन सकारिया ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने सौराष्ट्र की सीनियर टीम से खेलने से पहले अंडर-19 क्रिकेट भी खेला। बाएं हाथ के इस पेसर ने अभी तक अपने घरेलू करियर में 15 फर्स्ट-क्लास, सात लिस्ट-ए और 16 टी20 मैच खेले हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 12 अप्रैल सोमवार को वानखेड़े मैदान पर सीनियर पेसर जयदेव उनादकट के स्थान पर युवा चेतन सकारिया को मौका दिया गया।चेतन सकारिया ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और जाय रिचर्डसन के विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी किफायती भी रही और चार ओवरों में उन्होंने सिर्फ 31 रन दिए।
एक समय ऐसा भी था कि उनके पिता के पास टीवी खरीदने के पैसे नहीं थे। टैंपो चलाने वाले कांजीभाई को पसंद नहीं था कि उनका बेटा क्रिकेट खेले। वह इसे अमीरों का खेल मानते थे। इतना ही नहीं, चेतन के छोटे भाई ने इसी साल 2021जनवरी में आत्महत्या कर ली थी। वह उस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में खेल रहे थे। यह बात उन्हें तब तक नहीं बताई गई जब तक वह घर नहीं पहुंचे। परिवार उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहता था.
एक वक्त ऐसा मुश्किल भरा था कि उनके पास जूते भी नहीं थे। और उन्हें सौराष्ट्र की सीनियर टीम में चुना जाने की बात हो रही थी। भावनगर के सीनियर बल्लेबाज शेल्डन जैकसन भी नहीं थे। जब सौराष्ट्र ने उन्हें नेट्स में रिजेक्ट कर दिया उस समय जैकसन ने उन्हें अपने बूट दिए थे। इसके बाद वह एमआरएफ पेस अकादमी गए। जैकसन और साकरिया के बीच तब से बहुत अच्छी दोस्ती है।
चेतन सकारिया को आईपीएल 2021 की नीलामी में अच्छी रकम मिली। वह 20 लाख के बेस प्राइस के साथ नीलामी में आए। लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स दोनों में प्रतिस्पर्धा देखी गई। आखिर में रॉयल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। साल 2020 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ यूएई में बतौर नेट बोलर शामिल थे।
चेतन ने फरवरी 2019 में रेलवे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया। उन्होंने 16 टी20 मैचों में 28 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.08 का है। उनका बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस 11 रन देकर पांच विकेट है।