ब्यूरो
ऋषिकेश के बीजेपी के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल जो लगातार विजई होते आ रहे हैं वर्तमान में उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष है रायवाला की जनता की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। ऋषिकेश के विकास को तेजी से काम किया जा रहा है.
भाजपा के स्थापना दिवस पर और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने पर रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है उन्होंने कहा भाजपा के लिए राष्ट्र पहले है। भाजपा की रीति नीति के कारण ही आज घर-घर में कमल खिल रहा है। सीएम ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कुशल नेतृत्व इस विधानसभा को मिला है। जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी व सांसद दुष्यंत कुमार ने कहा कि हमने कभी भी वोट की खातिर जनता का इस्तेमाल नहीं किया, पार्टी की सोच हमेशा विकास परक रही है। उत्तराखंड में सड़कों सहित कई योजनाओं को भाजपा सरकार ने धरातल में उतरा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं गृह मंत्री अमित शाह को बताऊंगा कि आपको उत्तराखंड की ¨ चिंता करने की जरूरत नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड का विकास हो रहा है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान सीएम के सामने मांग पत्र भी रखा था।