संवादाता
उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार कुंभ मेला में आने वाले 12 राज्यों के श्रद्धालुओं को केवल आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आधार पर बॉर्डर पर एंट्री एंट्री करने के लिए जरूरी है। बल्कि हरिद्वार आने के लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है। गलतफहमी जानकारी ना होने के कारण कुछ श्रद्धालु केवल आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर हरिद्वार चले आ रहे हैं। उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद ही जिले की सीमा में दाखिल कराया जा रहा है।
देश में कोरोना के मामले फिर से लगातार बढ़ रहे हैं। हरिद्वार कुंभ में उन 12 राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, जिन राज्यों में कोरोना का ग्राफ हाल ही में बहुत तेजी के साथ बढ़ा है। कुंभ मेला पुलिस जिले की सीमाओं पर चेकिंग में जुटी है। सहारनपुर से सटे भगवानपुर बॉर्डर, मुजफ्फरनगर से सटे नारसन बॉर्डर और बिजनौर जिले से सटे चिड़ियापुर बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं।