वीएस चौहान की रिपोर्ट
हर वर्ष गर्मियों की शुरुआत से पहले उत्तराखंड के जंगलों में कई दफा आग लग जाती है इस आग के लगने से वन संपदा को और वन्यजीवों को काफी नुकसान पहुंचता है इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग विकराल रूप ले रही है। जिस पर काबू पाने के लिए अब एनडीआरएफ की टीमें मोर्चा संभालेंगी। वहीं उत्तराखंड सरकार को राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलीकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।’
वहीं उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अमित शाह को धन्यवाद कहा। रविवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों संग बैठक भी की है।
कहा कि उत्तराखंड की वन सम्पदा सिर्फ़ राज्य ही नहीं पूरे देश की धरोहर है। हम इसे सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए कृत संकल्प हैं। उत्तराखंड में इस बार जाड़ों में वर्षा सामान्य से भी कम हुई है और इस कारण भी वनों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।