गुरुवार को मसूरी के देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के निकट पानी वाला बैंड के पास पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दिल्ली के पर्यटक मसूरी से हंसी खुशी लौट रहे थे कि तभी उनकी कार देहरादून पहुंचने से पहले हादसे का शिकार हो गई और खुशियां मातम में बदल गईं। गुरुवार को मसूरी के देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के निकट पानी वाला बैंड के पास पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 सेवा के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मसूरी से देहरादून जा रही पर्यटकों की आई20 कार कोल्हूखेत के निकट पानीवाला बैंड के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के ऊपर के बैंड से नीचे सड़क पर करीब बीस फीट नीचे गिर गई। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी पांच घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शहर कोतवाल देवेन्द्र सिंह असवाल ने बताया कि कार (आई20 डीएल 6सीआर 8591) दुर्घटना में अभिषेक (उम्र 27 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी ज्योति नगर दिल्ली और अंकित (उम्र 26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में राजेश (उम्र 38 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी शाहदरा दिल्ली, प्रतीक (उम्र 21 वर्ष) पुत्र राजीव निवासी शाहदरा दिल्ली, आयुष (उम्र 19 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी शाहदरा दिल्ली, उदित (उम्र 21 वर्ष) पुत्र दीपक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला देहरादून और देव (उम्र 19 वर्ष ) पुत्र दीपक खुड़बुड़ा मोहल्ल गंभीर रुप से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *