कोरोना काल में बहुत सी ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया था. कोरोना काल में बंद की गई रेलगाड़ियों का संचालन दोबारा से शुरू होने लगा है। होली के ठीक अगले दिन मंगलवार से उत्तराखंड काठगोदाम संपर्कक्रांति ट्रेन की शुरुआत हो गई। उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के संचालन से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी के साथ रामनगर से पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरु हो गया।
काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का इंतजार काफी समय से हो रहा था। मुरादाबाद मंडल की प्रमुख गाड़ियों में से एक ट्रेन में सभी कोच पूरी तरह से फुल रहते हैं। खासियत यह कि सुबह चलकर ट्रेन वापस अपने गन्तव्य तक पहुंच जाती है। पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका में रेलवे को ट्रेन सेवा को बंद करना पड़ा। ट्रेन बंद से काठगोदाम से मुरादाबाद होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल मंत्रालय ने मुरादाबाद रूट की अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दे दी। पर ट्रेन की बड़ी डिमांड होने से रेल मुख्यालय को ट्रेन संचालन का प्रस्ताव भेजा गया।