रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने भारत ने श्रीलंका को 14 रन से हराया

वीएस चौहान की रिपोर्ट

भारत में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है। इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस खिताबी मुकाबले को 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल से भी जोड़ा जा रहा है। साल 2011 में खेले गए फाइनल में भी भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं।

यूसुफ पठान (नाबाद 62) और युवराज सिंह (60) के अर्धशतकों की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स के सामने जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य रखा। इंडिया ने चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया। उसके लिए यूसुफ पठान ने सबसे अधिक 36 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली, जबकि युवराज सिंह ने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से तूफानी अंदाज में 60 रन बनाए। सचिन ने 23 गेंदों में 30, जबकि इरफान पठान 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत द्वारा बनाए 181 रनों का पीछा करने के लिए श्रीलंका की टीम 7 विकेट खोकर  167 रन ही बना सकी जबकि श्रीलंका को जीत के लिए 182 रन बनाने थे. मैन ऑफ द मैच यूसुफ पठान को मिला. मैन ऑफ द गुड प्ले युवराज सिंह को मिला.  मैन ऑफ द सीरीज तिलकरत्ने दिलशान को मिला.  रोड सेफ्टी  वर्ल्ड सीरीज ट्रॉफी 2020- 21  भारत ने जीती .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *