दुपहिया वाहनों से स्कूल जाने वाले नाबालिग बच्चों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी चेकिंग अभियान के तहत पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूलों की पार्किंग में खड़े टू व्हीलर चेक किए जाएंगे. ऐसे वाहन जो नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे हैं उनके पैरेंट्स को मौके पर बुलाकर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक डायरेक्टर केवल खुराना ने बताया कि पुलिस द्वारा जल्द ही ऐसे नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जाएगा केवल खुराना ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स से अपील है कि वह अपने ऐसे नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें.
गौरतलब है कि नाबालिग चालकों के गाड़ियां चलाने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ऐसे नाबालिक वाहन चालकों के पास तो ना वाहन चलाने का कोई लाइसेंस होता है, और ना ही वहां चलाने का अनुभव. इसके बावजूद ऐसे नाबालिग चालकों द्वारा वाहनों को चलाया जा रहा है. ऐसे में कई दफा बिना हेलमेट के भी वाहन चलाते हुए दिखाई देते हैं. जोकि सड़क पर खतरनाक साबित हो सकता है.