वीएस चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखंड में मचे सियासी भूचाल के ठीक एक दिन बाद आज रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी वापस गैरसैंण पहुंचे। वहां पहुंचकर, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 18 मार्च को राज्य सरकार के 4 साल पूर्ण हो रहे हैं। उत्तराखंड प्रदेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के लच्छीवाला में आयोजित होगा। उस मौके पर केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सभी विधानसभाओं में भी एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाए। इस बार के बजट में महिला एवं युवक मंगल दलों, नई पंचायत, माध्यमिक शिक्षा में बच्चों को बैग एवं जूते देने के लिए बजट का प्राविधान किया गया है।
उत्तराखंड प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र ₹1 में पानी का कनेक्शन देने, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हफ्ते में 4 दिन दूध व एक एक दिन अंडा एवं केला दिया जा रहा है। रिवर्स पलायन पर राज्य सरकार का विशेष प्रयास है। ग्रामीण आर्थिकी को कैसे बढ़ाया जा सकता है इस पर हम सबको मिलकर ध्यान देना होगा। उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को पति की संपत्ति में सह खातेदारी का अधिकार दिया गया है। इसके आने वाले समय में काफी सकारात्मक परिणाम आएंगे। महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटाने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री घस्यारी योजना लाई जा रही है।