किसी भी परिवार के लिए यह तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ता है, जो जीवन भर इस समस्या का सामना करेंगे। इस दौरान न वह केवल भावनात्मक रूप से प्रताड़ित होते हैं बल्कि दूसरों रिश्तों पर से भी उनका विश्वास लगभग खत्म से हो जाता है।
‘ब्रोकन फैमिली’ से गुजरने वाली फीलिंग ऐसी होती है, जिसे पर्याप्त रूप से स्वीकार कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल है। बॉलीवुड गलियारे में भी ऐसे कई नाम हैं, जिन्हें इस दर्द को झेलना पड़ा है। उन्हीं में से एक आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी हैं, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में अपने मां-बाप को अलग होते हुए देखा है
सूत्रों के अनुसार भले ही आज आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान से पूजा भट्ट के संबंध बेहतर हो गए हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह उनसे बेइंतहा नफरत करती थीं। अपने एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने इस बात का खुलासा किया था कि, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरा बचपन दुखभरा नहीं था। मम्मी और पापा आपस में लड़ते थे और कई बार जोरदार हंगामा भी होता था। लेकिन मैं तब तक इन सब की आदी हो चुकी थी।
मैंने इसे एक्सेप्ट कर लिया था। अपने रिश्ते को लेकर मेरे माता-पिता ने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया था। मुझे जो भी मिला, इस दुनिया में सबसे बेस्ट मिला। किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए तालमेल बिठाना पड़ता है
पूजा भट्ट के मुताबिक जब भी सोनी राजदान का नाम सुनती थी तो बुरी तरह भड़क जाती थी। हालांकि, इसके बाद मेरी मां ने मुझे समझाया कि किसी भी चीज के लिए मैं अपने पिता से नफरत नहीं करूं, क्योंकि वह दिल के साफ हैं। फिलहाल, अब हमारे बीच में रिश्ते काफी ठीक हैं। मैंने सभी को अपने परिवार के रूप में स्वीकार कर लिया है।’
खैर, यह तो रही पूजा भट्ट की बात। लेकिन ऐसे कपल जो सेपरेशन से गुजर रहे होते हैं, उन्हें हर पल इस बात का सबसे ज्यादा डर रहता है कि क्या उनके बच्चे किसी दूसरी मां या बाप को अपना पाएंगे या नहीं?
तलाक के बाद भी कुछ कपल्स अपने बच्चों के लिए पति-पत्नी की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में जब उनकी जिंदगी में किसी दूसरे की एंट्री होती है तो इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान वह अपने पैरेंट्स के साथ भी अलगाव महसूस करने लगते हैं। ऐसे में अगर आप दूसरी शादी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने बच्चों से बात करें और उन्हें बताएं कि शादी करने के पीछे आपकी राय क्या है। यही नहीं, साथ ही साथ उन्हें इस बात का भी भरोसा दिलाएं कि दूसरी शादी होने के बाद भी उनके लिए चीजें पहले जैसे ही रहेंगीं।