वीएस चौहान की रिपोर्ट
देहरादून पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो दवाओं के साथ दुआओं से भी ठीक हुए हैं. वो डॉक्टरों के साथ-साथ अपने शुभचिंतकों और राज्य की जनता के आभारी हैं, जिन्होंने उनके स्वस्थ होने की लगातार कामना की. उन्होंने कहा कि देश जल्द कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग जीतेगा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को हराकर बुधवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचे. सीएम त्रिवेंद्र रावत अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनकी पत्नी और बेटी भी स्वस्थ होकर देहरादून लौट चुके हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जब मुख्यमंत्री देहरादून के GTC हेलीपैड पर पहुंचे, तो देहरादून नगर निगम के तमाम पार्षद, मेयर सुनील उनियाल गामा, मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की सकुशल वापसी से खुश कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर फूल बरसाए.
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वो दवाओं के साथ दुआओं से भी ठीक हुए हैं. वो डॉक्टरों के साथ-साथ अपने शुभचिंतकों और राज्य की जनता के आभारी हैं, जिन्होंने उनके स्वस्थ होने की लगातार कामना की. उन्होंने कहा कि देश जल्द कोरोना वायरस से जंग जीतेगा. लेकिन वो सभी से कहना चाहते हैं कि सावधानी बरतने की जरूरत है.
वहीं बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री के स्वस्थ होकर देहरादून वापस लौटने पर खुशी जाहिर की. पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने मुख्यमंत्री की तारीफ की. मौजूदा बीजेपी सरकार के लगभग पौने चार साल के कार्यकाल में पूर्व सीएम हरीश रावत कई बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदे्श अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान से बीजेपी रसातल में चली जाती, लेकिन सीएम रावत ने खुद नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश से माफी मांगकर, बड़ा संदेश दिया है.