वीएस चौहान की रिपोर्ट
हरिद्वार में नववर्ष के मौके पर 1 जनवरी को” पेंट माई सिटी “के नाम से एक कैंपेन का आयोजन किया गया इस मौके पर बीजेपी के मंत्री मदन कौशिक ने इस मुहिम का उद्घघाटन किया
इस आयोजन में इस उद्घघाटन के मौके पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव श्री हरवीर सिंह भी मौजूद थे उन्होंने बताया कि कुंभ मेला की की तैयारियों के मद्देनजर पूरे शहर को जगह जगह पर हमारी संस्कृति और धर्म आस्था से जुड़ी बड़ी-बड़ी तस्वीरें पेंटिंग के द्वारा सजाया जा रहा है पूरे शहर को स्वच्छ बनाने के लिए और शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है
गंगा के घाटों पर पुनः निर्माण करके धार्मिक आस्था और हमारी संस्कृति से जुड़ी पेंटिंग द्वारा बड़ी-बड़ी तस्वीरें बनाई जा रही है धार्मिक नगरी हरिद्वार को सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम में एन एच ए और नगर निगम साथ में एचआरडीए ने मिलकर इस कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया है
ताकि कुंभ मेले में बाहर से आए श्रद्धालुओं को धार्मिक नगरी हरिद्वार सुंदर और स्वच्छ दिखाई दे इस मुहिम में सड़क पर फ्लाईओवर की दीवारों पर शहर की दीवारों पर गंगा घाट की दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स बनाई जा रही है
उत्तराखंड के बीजेपी के दिग्गज नेता मदन कौशिक ने बताया कि हरिद्वार को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम, एचआरडीए और एन एच ए बहुत अच्छा कार्य किया है.