कांग्रेसियों द्वारा विधानसभा पर धरना प्रदर्शन

दीपक धीमान की रिपोर्ट

उत्तराखंड में शीतकालीन सत्र के दौरान  कांग्रेसियों ने विधानसभा का घेराव किया .21 दिसंबर 2020 देेेहरादून  युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन जी एवं प्रदेश प्रभारी कांग्रेश देवेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और राष्ट्रीय महासचिव भारतीय कांग्रेश हरीश रावत नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया गया । घेराव में युवा कांग्रेस के हजारों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बन्नू ग्राउंड में एकत्रित होकर वहां से पैदल मार्च कर। युवा विरोधी रोजगार विरोधी सरकार के खिलाफ आबाज़ बुलंद कर विधानसभा सत्र के प्रथम दिन सरकार को घेरने का काम किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने कहा की प्रदेश में युवा प्रतिभावान व शिक्षित हैं। बावजूद भी भाजपा की गलत नीतियों के कारण लाखों युवा साथी आज बेरोजगार हैं। वहीं उत्तराखंड पूरे देश बेरोज़गारी के श्रेणी में आज यह प्रदेश पहले पायदान पर है। इतना ही नहीं प्रदेश में बेरोज़गारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहा है,ऐसी सरकार को युवा कांग्रेस इस  प्रदेश से एवं देश से उखाड़ने का कार्य करेगी। उत्तराखंड भारत के सर्वाधिक बेरोज़गारी वाले राज्यों में टॉप पर है उत्तराखंड  की  अर्थव्यवस्था पोस्ट ऑफिस अर्थव्यवस्था कहलाती है । यहां नौकरी करने वाले लोग युवाओं के ऊपर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है । पहाड़ी जमीन होने के कारण खेती किसानी के लिए जमीन बहुत कम उपलब्ध है। ऐसे में बेरोज़गारी की बढ़ती मार उत्तराखंड को आम जनता भुगत रही है ,लेकिन मौजूदा सरकार मानो नींद में सो रखी है।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *