सहारनपुर से अनीता चौहान की रिपोर्ट
सहारनपुर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया कि
कोरोना मरीज के मर जाने पर शरीर के जेवर चोरी हो गए।हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे हैं ।जिनका जमीर खत्म हो चुका है। जो रुपया पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यहां तक की व्यक्ति के मृत शरीर को भी नहीं छोड़ते है।उस मृत शरीर से सोने-चांदी के गहने नोच लेते हैं ।ऐसे लोग तो मरे हुए जानवर को खाने वाले गिद्ध से भी बदतर है। गिद्ध नाम का पक्षी तो हमारे समाज गंदगी हटाता है। मगर कुछ लोग हमारे समाज में गंदगी बढ़ाते हैं। सहारनपुर के सरसावा की शर्मनाक हरकत 16/5/2020 में श्रीमती रेणु गर्ग पत्नी संजय गर्ग करोदे वाले हाल निवासी काम्बोज कॉलोनी शामली का कोविड के कारण दुःखद निधन हो गया था। लेकिन उससे भी दुःखद यह है कि वो हालत गम्भीर होने के कारण दिनांक 15/5 को शामली एम्बुलेंस द्वारा शामली से सहारनपुर सरसावा में राजकीय कोविड सेंटर पर शिफ्ट की गई।वँहा पर जाते समय उनके हाथों में 4 चूड़ी 1 जंजीर , कानो के कुण्डल पहने हुए थे।लेकिन उनके पति भी कोरोना पोजटिव थे। इस कारण जल्दी में उनका बेटा उन जेवर सहित ही उन्हें सहारनपुर के लिए रवाना हो गया। लेकिन अगले दिन सवेरे उनके दुःखद निधन की सूचना से संजय गर्ग अपने बेटे के साथ सहारनपुर रवाना हो। लेकिन जब उन्होंने उनकी डैड बॉडी को देखा तो सब ज्वेलरी गायब थी। गर्ग परिवार के मुताबिक जिसकी उन्होंने तुरंत थाना सरसावा में व कॉलेज के प्रिंसिपल को लिखित शिकायत दर्ज करने पर और उसके बाद उच्च अधिकारियों से आज सम्पर्क करके उनकी ज्वेलरी की शीघ्र अति शीघ्र बरामद करने की गुहार लगाई।इसके के बाद मृत शरीर से चोरी की शिकायत को लेकर हगामा शौर शराबा होता देख कुछ सामान मिल गया है ।लेकिन इनमें से 4 चूड़ी व कुण्डल वापस दे दिए लेकिन जंजीर जिसमे लॉकेट भी था व अंगूठी ,पाजेब नही मिल सकी ।