ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा के क्वारंटाइन सेंटर में महिला से पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है दूसरे कमरे में क्वारंटाइन करने के बहाने पुलिसकर्मी महिला के साथ गलत हरकत करने की नियत से उसे अपने साथ ले जाने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही कपड़े फाड़ने तक का आरोप है। मामले की सूचना पर एसडीएम, सीओ सहित अधिजरी सेंटर पहुंच गए। आरोपित सिपाही का मेडिकल कराया गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सिपाही को निलंबित कर दिया गया।
किच्छा स्थित सेंटर में दिल्ली से आए रामेश्वरपुर निवासी दंपत्ति को रेड जोन से आने के कारण पुलभट्टा स्थित सेंटर पर 22 मई को क्वारंटाइन किया गया है। रविवार दोपहर पुलिस लाइन में तैनात कर्मी को किच्छा सेंटर में तैनात किया गया था। वह महिला को अलग क्वारंंटाइन करने के बहाने उसको साथ ले जाने लगा । महिला के विरोध करने पे दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। हंगामा मचने पर मामला अधिकारियों तक पहुंचा। जिस पर सीओ सहित एसओ पुलभट्टा विनोद जोशी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस कर्मी पर कपड़े फड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस कर्मी को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया गया है। एसडीएम विवेक प्रकाश ने मौके पर पहुंच कर बयान दर्ज किया । परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सिपाही को निलंबित कर दिया गया।