क्या आप भी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं और इसमें किसी तरह की दिक्कत सामने आ रही है? अगर हां तो अब निश्चिंत हो जाइए। आप घर बैठे एसबीआई में अपना इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में सिर्फ SBI YONO ऐप होना चाहिए। आज हम एसबीआई इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया के साथ-साथ उसके सारे फीचर्स की जानकारी भी देंगे।
SBI Insta Savings Account की शर्त
अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो SBI में इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं। इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी है कि जो व्यक्ति खाता खुलवाने जा रहा हो उसका एसबीआई से पहले से कोई रिलेशनशिप न हो और उस पर भारत से बाहर किसी तरह की टैक्स देनदारी न हो। SBI Insta Savings Account खुलवाने के लिए आपके पास आधार नंबर, पैन नंबर, ईमेल और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इसके अलावा, ग्राहक का दूसरे किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के साथ ओटीपी आधारित आधार वेरिफिकेशन अकाउंट नहीं होना चाहिए।
परिचालन के नियम
एसबीआई इंस्टा सेविंग्स अकाउंट सिर्फ सिंगल नाम से ही खुलवाया जा सकता है और इसका परिचालन भी डिजिटल तरीके से ही किया जा सकता है। इसके ग्राहकों को कैश ट्रांजेक्शन करने की अनुमति नहीं होती है। इसके अलावा, एक बार में अधिकतम 49,999 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है। खाते में अधिकतम बैलेंस एक लाख रुपये रखा जा सकता है और साल में कुल मिलाकर 2 लाख रुपये का लेनदेन किया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक को अपने इंस्टा सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस भी रखना होता है।
मिलती हैं ये सब सुविधाएं
एसबीआई योनो के जरिये इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के एक साल के भीतर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक बार एसबीआई के ब्रांच जाना होता है। एसबीआई अपने इंस्टा सेविंग्स अकाउंट के ग्राहकों को रूपे एटीएम/डेबिट कार्ड देता है। हालांकि, एसबीआई अपने इन ग्राहकों को पासबुक, चेकबुक जैसी सुविधाएं नहीं देता है। हालांकि, एसबीआई अपने इंस्टा सेविंग्स अकाउंट ग्राहकों को ईमेल के जरिये स्टेटमेंट भेजता है।