शहर के कैमल बैक स्थित दिलाराम एस्टेट में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद 14 परिवारों से भवन खाली करवाया.

VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA

शहर के कैमल बैक स्थित दिलाराम एस्टेट में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद 14 परिवारों से भवन खाली करवाया गया है। इस दौरान कुछ लोगों ने भवन खाली करने का विरोध किया। वहीं, भवन खाली करने के लिए समय मांगा, लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश के पालन में भवन खाली कराकर भवन स्वामी को कब्जा दिलाया ।

कैमल बैक रोड में स्थित दिलाराम एस्टेट में निवास कर रहे 14 परिवारों से किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट जनपद देहरादून के आदेश के बाद खाली कराया गया। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि अनाधिकृत रूप से रह रहे 14 परिवारों से भवन खाली कराने के आदेश पारित किए गया था।  आदेश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी द्वारा बुधवार की तिथि तय की थी।

नियत तिथि से पूर्व कोतवाली मसूरी द्वारा 14 परिवारों को नोटिस के माध्यम से संपत्ति/ भवन को खाली कराने के लिए अवगत कराया था। बुधवार को पुलिस द्वारा दिलाराम एस्टेट में अनधिकृत रूप से रह रहे 14 परिवारों से शांति पूर्वक खाली करवा कर भवन के स्वामी यमन हैदर पुत्र एम एस हैदर निवासी दिलाराम स्टेट मसूरी को कब्जा दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *