रुद्रपुर में सातवीं की छात्रा से युवक द्वारा गेस्ट हाउस में अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू और तमंचे के बल पर दुष्कर्म.

Herdyes ballabh goswami for news express india

रुद्रपुर में सातवीं की छात्रा से युवक ने धर्म छिपाकर पहचान बढ़ाई। इसके बाद डांस प्रतियोगिता में शामिल कराने के बहाने से छात्रा को एक गेस्ट हाउस में ले गया। वहां उसने अपने दोस्त साथ मिलकर चाकू और तमंचे के बल पर छात्रा से दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शहर निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसकी 16 साल की बेटी एक सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है। उनकी बेटी एक काॅलोनी में डांस क्लास में जाती है। करीब 15 दिन पहले उनकी बेटी को सूरज नाम का एक व्यक्ति मिला। 22 अप्रैल को उनकी बेटी इंदिरा चौक पर थी। इसी बीच सूरज और उसके साथी वहां पहुंचे व बेटी को डांस सिखाने की बात कही थी। सूरज ने बताया कि उसकी भतीजी किच्छा में डांस प्रतियोगिता कराती है।

सूरज ने उनकी बेटी को डांस प्रतियोगिता के लिए नए कपड़े दिलाए थे। 23 अप्रैल की शाम सूरज बेटी को डांस प्रतियोगिता में शामिल कराने के बहाने ले गया। इस दौरान पता चला कि युवक का नाम सूरज नहीं समीर है।

समीर बेटी को किच्छा स्थित एक गेस्ट हाउस हेवन इन में ले गया था। यहां पर समीर और उसके दोस्त ने चाकू और तमंचे के बल पर के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। रात में समीर उनकी बेटी को लालपुर में टोल प्लाजा पर छोड़ गया था। डरी-सहमी हालत में घर पहुंची बेटी ने घटना की जानकारी दी। धमकीएसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना संज्ञान में आने पर तत्काल आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। नामजद आरोपी की तलाश में टीम दबिश दे रही है और दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है।

अश्लील वीडियो और फोटो खींचे गए
दोनों युवक ने गेस्ट हाउस में छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद उसके अश्लील वीडियो बनाए और फोटो भी खींचे गए। महिला का कहना है कि जब बेटी ने उसे छोड़ने की गुहार लगाई। आरोपियों ने पुलिस या किसी को घटना के बारे में बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने का डर दिखाया। उन्होंने अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *