बरेली में मेरठ जैसा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसकर हत्या, मृतक के भाई ने भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई ।

Herdyes ballabh goswami for news express india

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मी केहर सिंह की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। यह आरोपी उसके भाई ने लगाया है। केहर सिंह का शव चार दिन पहले किराये के मकान में फंदे से लटका मिला था, तब उसके परिवार के लोगों ने मामला आत्महत्या का मानकर पोस्टमार्टम कराया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसकर हत्या के संकेत मिले हैं। घटना के पीछे अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। मृतक के भाई ने भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि केहर सिंह की पत्नी रेखा के पिंटू सिंह नाम के युवक से अवैध संबंध थे। दोनों के संबंधों की जानकारी केहर सिंह को हो गई थी, जिसकी वजह से इन दोनों ने उसको रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। साजिश के तहत केहर सिंह को खाने में नींद की गोलियां पीसकर दे दी गई। जब वह बेसुध हो गया तो रस्सी से उसका गला कस दिया गया। हालांकि उसका शव जिसे कमरे में लटका मिला, वो अंदर से बंद था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला आत्महत्या की बजाय हत्या जैसा निकाला तो पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने केहर सिंह के भाई अशोक कुमार की ओर से आरोपी रेखा और पिंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज के लिए कर ली है। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *