Herdyes Ballbh Gswami for News Express India
बरेली। जिले में अनियमित रूप से चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर सोमवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 76 स्थानों पर आठ घंटे तक लगातार जांच की गई।
सबसे ज्यादा सीज इन क्षेत्रों में हुए
जांच के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा सीज किए गए, जिनमें—
कोतवाली में 62
बारादरी में 52
इज्जतनगर और शीशगढ़ में 42-42
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीज किए गए 596 रिक्शों में 410 बिना नंबर के थे, जबकि 85 नाबालिग चालकों के हाथ में थे।
सड़कों पर सन्नाटा, थानों पर भीड़
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले अभियान के कारण कई ई-रिक्शा चालकों ने डर के कारण सड़कों पर वाहन नहीं निकाले, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, जिन रिक्शों का चालान या सीज हुआ, उन्हें छुड़ाने के लिए थानों में भारी भीड़ लग गई।
अन्य इलाकों में भी हुई सख्त कार्रवाई
अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई की—
मीरगंज में 126
फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में 37
आंवला में 108
एसएसपी ने दी चेतावनी
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस, बिना नंबर और नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाले ई-रिक्शा चालक कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।