हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के विधायकों सहित नौ विधायक उत्तराखंड पहुंच गए . केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है,उसके विधायक सांसद पार्टी छोड़ रहे.

VS Chauhan for News Express India

उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के विधायकों सहित नौ विधायक उत्तराखंड पहुंच गए हैं। इसके साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसको लेकर अब केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है जिस कारण उसके विधायक सांसद पार्टी छोड़ रहे हैं।

अजय भट्ट ने कहा कि अगर स्वच्छ छवि वाले नेता भाजपा में आना चाहते हैं तो उन्हें शामिल करने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने विधायकों का उत्तराखंड शिफ्ट होने में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। यह बागी विधायकों का अपना निर्णय है।

क्रॉस वोटिंग करने विधायकों में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल शामिल हैं।

जबकि तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की थी। हिमाचल प्रदेश में क्रास वोटिंग के बाद एक राज्यसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित किया। क्रास वोटिंग के बाद भी दोनों दलों के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे, जिसके बाद टास के जरिए विजेता प्रत्याशी का फैसला हुआ था।

क्रास वोटिंग के बाद से यह सभी विधायक पंचकुला के एक होटल में ठहरे थे। जहां से यह सभी विधायक अब उत्तराखंड पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सभी विधायक ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ऋषिकेश से करीब तीस किमी दूर एक होटल में ठहरे हैं।

 हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग करने वाले कांग्रेस के विधायकों सहित नौ विधायकों के उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट एक होटल में पहुंचने की सूचना है। सूचना है कि बेहद गोपनीय ढंग से हेलीकाप्टर के जरिए इन विधायकों को यहां लाया गया है। हालांकि अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *