VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
मैथ्स का खौफ लोगों को बचपन से ही हो जाता है. इस वजह से बच्चे जब बड़े होते हैं और 11वीं में विषय चुनने की बात आती है तो वो मैथ्स से दूर भागने लगते हैं. जो मैथ्स को अपनाते भी हैं, वो इसे किसी पहाड़ की तरह पार करने की कोशिश करते हैं और फिर सारी जिंदगी इससे उलझते रहते हैं. पर गणित से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य भी हैं, जो इसे इंट्रेस्टिंग (Interesting facts about Maths) बनाते हैं कि जब आप उन्हें जानेंगे तो आपको मैथ्स से डर नहीं लगेगा, बल्कि आप इस विषय से प्यार करने लगेंगे.
1.अगर किसी कमरे में 23 लोग बैठे हैं तो 50 फीसदी चांस है कि उनमें से दो लोगों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता हो. प्रॉबबिलिटी में इसे बर्थडे पैराडॉक्स के नाम से जाना जाता है.
2.आपको जानकर हैरानी होगी कि अंग्रेजी अक्षर a 0 से लेकर 999 तक किसी अंक की स्पेलिंग में नहीं आता है. ये अक्षर सीधे 1000 की स्पेलिंग में आता है जिसे अंग्रेजी में लिखते हैं One Thousand.
3. 0 ही इकलौता ऐसा अंक है, जिसके लिए रोमन संख्या में कोई अंक नहीं है.
4.6174 एक जादुई अंक है. इसे कापरेकर कॉन्स्टेंट कहते हैं. इन चार अंकों को जब आप बड़े से छोटे में रखते हैं और फिर छोटे से बड़े में, उसके बाद बड़े अंक में से छोटे अंक को घटाते हैं, तो ऐसा करने पर एक समय ऐसा आता है कि अंत में जाकर 6174 अंक ही मिलता है. उदाहरण के तौर पर 6174 अंक को बड़े से छोटे में लिखें तो अंक बनेगा 7641 और छोटे से बड़े में लिखें तो अंक बनेगा 1467. इन्हें घटाएं तो अंक आएगा 6174. अब आप कोई भी 4 अंकों वाला नंबर लीजिए. मान लीजिए 9687, और इसे भी ऊपर दिए गए तरीके से घटाते जाइए तो अंत में आप 6174 पर ही पहुंचेंगे.
5.अंक 4 एक मजेदार नंबर है. वो इसलिए क्योंकि ये इकलौता ऐसा अंक है जिसकी अंग्रेजी स्पेलिंग में उतने ही अक्षर हैं, जितनी इसकी संख्या है, FOUR
6.40 की स्पेलिंग और 1 की स्पेलिंग भी अनोखी है. FORTY इकलौता ऐसा अंक है जिसकी स्पेलिंग वर्णक्रमानुसार (alphabetically) लिखी है. वहीं ONE ऐसा अंक है, जिसकी स्पेलिंग वर्णमाला विरोधी क्रम (anti alphabetical order) में लिखी जाती
7.गणित की एक थ्योरी के अनुसार पेपर को सिर्फ 7 बार मोड़ा जा सकता है. 8वीं बार भी मोड़ना नामुमकिन है. अगर पेपर को 103 बार मोड़ दिया जाए, तो वो अवलोकन योग्य ब्रह्मांड से भी लंबा हो जाएगा.
8.-40 डिग्री सेल्सियस, -40 डिग्री फैरेनहाइट के बराबर होता है.
9.(6 x 9) + (6 + 9) इस समीकरण का जवाब 69 ही होगा.9 को 1 से लेकर 10 तक जितनी बार मल्टीप्लाई करें उन अंको का योग 9 ही होगा.