शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की अगली रणनीति आगामी तीन मार्च के बाद.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की अगली रणनीति आगामी तीन मार्च के बाद ही तय होने के संकेत हैं। इस संबंध में हालांकि इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विभिन्न किसान संगठनों ने चुप्पी साथ रखी है लेकिन बताया यह जा रहा है कि परसों तीन मार्च को शुभकरण सिंह के भोग समागम के बाद अगली रणनीति का एलान किया जाएगा।

हालांकि शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों ने चर्चा की लेकिन अभी वह इस संबंध में कुछ भी अंतिम तौर पर खाने के लिए तैयार नहीं हैं।

आज शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के प्रधान जगदीश सिंह डल्लेवाल अधिकतर समय अपने फरीदकोट स्थित गांव डल्लेवाल में रहे।

शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के प्रधान जगदीश सिंह डल्लेवाल अधिकतर समय अपने फरीदकोट स्थित गांव डल्लेवाल में रहे। इस बारे में संपर्क किए जाने पर किसान नेता कहते हैं कि विभिन्‍न किसान संगठनों को साथ लेकर चलने की नीति से ही आगे की रणनीति तय की जाएगी

शुक्रवार को शंभू बॉर्डर पर माहौल शांतमयी रहा। हालांकि यहां अभी भी बड़ी संख्यओं में किसान और उनके पारिवारिक सदस्य जुटे हैं लेकिन उन्होंने पूरी तरह से शांतमय माहौल बनाया हुआ है। इसके साथ ही यह किसान कहते हैं कि चाहे उन्हें दिल्ली कूच से रोका जाए लेकिन ऐसे हालात में वह शंभू बॉर्डर और उनके साथी खनौरी बॉर्डर को खाली नहीं करने वाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *