हल्द्वानी में बवाल के बाद बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने तीखे बयान दिए।

Raju Singh for NEWS EXPRESS INDIA

मौलाना तौकीर रजा खां शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर से निकले। वह कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामिया मैदान के पास आला हजरत मस्जिद में पहुंचे। इसकी जानकारी होते ही उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी एलान किया। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर जाने से पहले उन्होंने तीखे बयान दिए। मौलाना ने कहा कि हमें मजबूर कर दिया गया है। मुल्क में नफरत का माहौल बनाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। अगर कोई अपराधी है तो उसके मकान, मदरसे और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है।  मकान, मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया है। इसका हम विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानूनी अधिकार है कि अगर कोई हम पर हमलावर हुआ तो उसे जान से मार देंगे। मौलाना ने कहा कि कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है। मुल्क का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब हम इस बेईमानी के खिलाफ रुकने वाले नहीं है। ये आंदोलन बरेली से शुरू कर रहे हैं। इसे देशभर में चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *