दून पुलिस ने दिल्ली की एक फार्मा कंपनी के नाम से नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दून पुलिस ने दिल्ली की एक फार्मा कंपनी के नाम से नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी । फैक्टरी चलाने और नकली दवाएं बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । झबरेड़ा हरिद्वार स्थित फैक्टरी और आरोपियों की कार से करीब चार करोड़ की कीमत के 29 लाख कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने फैक्टरी को सील कर आरोपियों का करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन भी फ्रीज कर दिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली की फार्मा कंपनी जग सनपाल फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर विक्रम रावत ने रायपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि सचिन शर्मा प्रोपराइटर एसएस मेडिकोज अमन विहार देहरादून अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनकी कंपनी के नाम से जालसाजी, कूटरचना और धोखाधड़ी कर नकली, मिलावटी दवाइयां बनाकर बेच रहा था। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सीओ डालनवाला के नेतृत्व में एक रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने नामजद आरोपी सचिन शर्मा की जानकारी जुटाई तो पता चला कि अमन विहार में उसका एक मेडिकल स्टोर है। इसके बाद पुलिस ने सचिन शर्मा निवासी अशोका पुरम निकट गोदावरी होटल दिल्ली रोड थाना मंगलौर रुड़की और हाल पता अमेजन काॅलोनी, सहस्त्रधारा रोड और विकास निवासी ग्राम बेड़ाआसा पोस्ट बेड़ाआसा जानसठ मुजफ्फरनगर हाल पता अमेजन काॅलोनी सहस्त्रधारा रोड को धर्मकांटा रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी कार में थे और कार से नकली दवाइयों के 24 डिब्बे मिले, जिसमें 7200 कैप्सूल थे।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मकदूमपुर गांव पर उनकी एक फैक्टरी है। गोदावरी रुड़की स्थित फ्लैट में उनकी ओर से नकली दवाइयां व उससे संबंधित सामग्री रखी है।

इसे वह मूल दवाई की कंपनी के नाम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मकदूमपुर गांव के पास लकनौता चौराहा झबरेड़ा हरिद्वार स्थित फैक्टरी और आरोपी सचिन शर्मा के गोदावरी रुड़की हरिद्वार स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकली दवाइयां, उपकरण, कच्चा माल व अन्य सामग्री बरामद की। मकदूमपुर हरिद्वार में स्थित फैक्टरी को सील कर दिया है। आरोपियों ने दून में एमएस मेडिकोज के नाम से फर्म खोली थी। इसके माध्यम से वह दवाइयों को दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता आदि शहरों में सप्लाई करते थे।

पुलिस ने कार से इंडोकेप एसआर कैप्सूल की 20 पेटी में रखे 2500 डिब्बे बरामद किए। इसके बाद 29 लाख 33 हजार 600 कैप्सूल आरोपियों के घर और फैक्टरी से बरामद हुईं। पुलिस ने बैंकों की 24 चेक बुक, इंडोकेप एसआर खाली कैप्सूल बाक्स के तीन हजार रैपर, खाली कैप्सूल एक लाख, दवा बनाने के लिए 50 किलो कच्चा माल, टेप रोल, कंपनी के गत्ते की 50 खाली पेटी, नकली दवाओं की सात टैक्स इनवॉइस बिल, लैपटॉप, नकली दवाएं बनाने के उपकरण, नकली दवा बनाने की मशीनें भी बरामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *