देहरादून के लिए चले इंडिगो एयरलाइन के विमान के एक इंजन में खराबी मिलने के बाद उसे वापस दिल्ली लौटाकर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उड़ान के बाद विमानों में तकनीकी खराबी का आना आम हो गया है। इसके कारण आए दिन या तो उड़ानें रद्द हो रही है, या फिर उड़ान के बाद विमान को वापस लाना पड़ रहा है। इसका सीधा खामियाजा उन विमानों में सफर करने वाले यात्रियों को भुगतनी पड़ रही है। ऐसी एक घटना बुधवार को हुई है, जिसमें दिल्ली के देहरादून जा रहे इंडिगो एयरलाइन के विमान के एक इंजन में खराबी मिलने के बाद उसे वापस दिल्ली लौटाकर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई-2134 ने दोपहर करीब 2.20 में दिल्ली के डोमेस्टिक टर्मिनल से देहरादून के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ समय बाद कैप्टन को विमान के एक इंजन के फेल होने की जानकारी मिली। कैप्टन ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी। सूचना मिलते ही एटीसी ने दोपहर करीब 3.14 बजे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डिक्लेयर कर विमान की आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। इस दौरान रनवे पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट फायर सर्विस, क्यूआरटी और मेडिकल इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस को तैनात किया गया था।

करीब आधे घंटे बाद इंजन में आई खराबी को दूर करने के बाद विमान ने वापस देहरादून के लिए उड़ान भरी। इस कारण विमान में सवार यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा, जहां यात्री मात्र 55 मिनट में अपने गंतव्य पर पहुंच जाते, वहीं यात्री करीब 3 घंटों की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचे।

इस माह में दिल्ली में यह तीसरी घटना
जून माह में यह तीसरी घटना है, जब इंडिगो एयरलाइन के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इससे पहले 10 जून को चेन्नई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। उस विमान के भी इंजन में खराबी आने की जानकारी मिली थी। इस दौरान फ्लाइट संख्या 6ई 2789 के इंजन में टेक्निकल आने के वजह से फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड करवानी पड़ी थी। इसके बाद हवाई यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करना पड़ा था। उससे पहले इंडिगो की एक और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग 4 जून को हुई थी। जब वह फ्लाइट गुवाहाटी के लिए उड़ान  भरी थी। उस फ्लाइट में एक केंद्रीय मंत्री और दो एमएलए भी सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *